Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ, 03 सितंबर (हि.स.)।एसएसपी कठुआ के नेतृत्व में कठुआ पुलिस ने नाका जाँच के दौरान पुलिस पोस्ट नगरी पैरोल के ऐरवां इलाके से अवैध लकड़ी से लदे 2 वाहन जब्त किए।
जनकारी के अनुसार पुलिस पोस्ट नगरी पैरोल की एक पुलिस टीम ने ऐरवां में नाके के दौरान 2 वाहनों को जांच के लिए रोका, जिनमें पंजीकरण संख्या जेके02सीआर-8391 वाला एक ट्रक लोड कैरियर और बिना पंजीकरण संख्या वाला एक ट्रैक्टर ट्रॉली शामिल था। जाँच के दौरान दोनों वाहन अवैध लकड़ी से लदे पाए गए। पूछताछ करने पर दोनों वाहन चालक स्वामित्व और उक्त वाहनों में लदे वनोपज के परिवहन की अनुमति से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल रहे। जिसके परिणामस्वरूप वन उपज सहित दोनों वाहनों को मौके पर ही जब्त कर लिया गया और आगे की कार्रवाई के लिए वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया। यह कार्रवाई डीएसपी मुख्यालय कठुआ रविंदर सिंह की देखरेख में नगरी पुलिस पोस्ट प्रभारी पीएसआई रविंदर ठाकुर द्वारा की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया