Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 03 सितंबर (हि.स.) झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बुधवार को कांके स्थित रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइकेट्री एंड एलाइड साइंसेज (रिनपास) के शताब्दी समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इस दौरान कई अहम निर्देश भी दिए।
डॉ. अंसारी ने आगामी चार सितंबर, गुरुवार को आयोजित होने वाले इस ऐतिहासिक समारोह की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और उन्होंनेे विभागीय अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समारोह की तैयारियां समय पर और पूरी सर्तकता के साथ सुनिश्चित की जाएं।
मंत्री ने कहा कि रिनपास का यह शताब्दी समारोह राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र के गौरवशाली 100 सालों का गवाह बनेगा। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को मीडिया, आमंत्रित अतिथियों, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था से जुड़े बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ ही अनुशासन और गरिमा बनाए रखने, समारोह को सफल बनाने तथा सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी पूरी तत्परता से निभाने का निर्देश भी दिया।
डॉ. अंसारी ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल एक ऐतिहासिक अवसर ही नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के नए अध्याय की शुरुआत भी होगा। यह पूरे झारखंड के लिए गर्व और मानसिक रोगियों के लिए नई उम्मीद लेकर आएगा।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar