जीएसटी परिषद की बैठक में झारखंड के वित्त मंत्री हुए शामिल
रांची, 03 सितंबर( हि.स.)। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के टैक्स स्लैब को पुनः निर्धारित कर अलग अलग वस्तुओं के कर को निर्धारित करने के उद्देश्य से वित्त मंत्रालय भारत सरकार की ओर से दिल्ली में बुधवार से दो दिवसीय, माल एवं सेवा कर परिषद की बैठक शुरू हुई। च
बैठक की तस्वीर


सामूहिक तस्वीर


रांची, 03 सितंबर( हि.स.)। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के टैक्स स्लैब को पुनः निर्धारित कर अलग अलग वस्तुओं के कर को निर्धारित करने के उद्देश्य से वित्त मंत्रालय भारत सरकार की ओर से दिल्ली में बुधवार से दो दिवसीय, माल एवं सेवा कर परिषद की बैठक शुरू हुई। चार सितंबर तक चलने वाली इस बैठक में देश के सभी प्रदेशों के वित्त मंत्री या शीर्ष अधिकारी भाग ले रहे हैं। इस बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री भारत सरकार निर्मला सीतारमण कर रही हैं।

झारखंड सरकार की तरफ से वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर बैठक मेें भाग ले रहे हैं।

उल्‍लेखनीय है कि झारखंड प्रदेश जीएसटी में कुछ बदलाव और राज्यों के राजस्व को और सुदृढ़ करने में इसकी सहभागिता पर जोर देता रहा है।

क्या है बैठक का उद्देश्य

बैठक का उद्देश्य जीएसटी के टैक्स स्लैब को पुनः निर्धारित करना और अलग-अलग वस्तुओं के कर को निर्धारित करना है। इससे राज्यों के राजस्व में वृद्धि होने की उम्मीद है। बैठक में देश के सभी राज्यों के वित्त मंत्री और शीर्ष अधिकारी भाग ले रहे हैं।

क्या होना है बैठक में

- जीएसटी के टैक्स स्लैब को पुनः निर्धारित करना

- अलग-अलग वस्तुओं के कर को निर्धारित करना

- राज्यों के राजस्व में वृद्धि

- झारखंड सरकार की भागीदारी और सुझाव देना

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे