Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 3 सितंबर (हि.स.)। लगातार बारिश के कारण तवी, चिनाब नदियों और आसपास के नालों में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जम्मू पुलिस ने आज जिले भर में नागरिकों को सचेत करने और तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक स्तर पर जन घोषणाएँ कीं। इन घोषणाओं को वीडियो में रिकॉर्ड किया गया और जन जागरूकता व सुरक्षा बढ़ाने के लिए साझा किया गया।
अखनूर, खौर, फल्लियां मंडल, आर.एस. पुरा, मीरां साहिब और आसपास के इलाकों की हमारी टीमों ने बाढ़-प्रवण क्षेत्रों में लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया। निवासियों को सतर्क रहने तटबंधों के पास अनावश्यक आवाजाही से बचने और नदी तल या उफनते नालों में प्रवेश करने से बचने की सलाह दी गई।
इन घोषणाओं और वीडियो के माध्यम से हमारा उद्देश्य समय पर जानकारी के साथ सीधे जनता तक पहुँचना था। नागरिकों को आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी बताया गया और आश्वासन दिया गया कि जम्मू पुलिस किसी भी संकट या आपात स्थिति में तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
विशेष बचाव एवं राहत दल तैयार रखे गए हैं और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की गई है। लोगों और संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नागरिक प्रशासन के साथ समन्वय में संवेदनशील स्थानों पर चौबीसों घंटे गश्त और निगरानी की जा रही है।
जम्मू पुलिस सभी नागरिकों से आधिकारिक सलाह का पालन करने, सतर्क रहने और अफवाहें फैलाने से बचने की अपील करती है। हम हर जीवन की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और जनता को आश्वस्त करते हैं कि इस गंभीर मौसम की स्थिति में सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता