Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू,, 3 सितंबर (हि.स.)।
भलेसा में लगातार तीसरी बार भारी बारिश के चलते नदियों और नालों में पानी भर गया है, जिससे क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हुआ है। बाढ़ के कारण मोबाइल नेटवर्क बंद हो गया था और एयरटेल सेवा भी कुछ समय के लिए बाधित रही। प्रशासन ने स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया है।
भलेसा में 100 से अधिक मकानों को नुकसान पहुंचा है। बिजली और पानी की आपूर्ति पहले बहाल की गई थी, लेकिन लगातार बारिश के कारण आज फिर बाधित हो गई है। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर रात में पूरे क्षेत्र में यातायात बंद कर दिया और लोगों को नदियों और नालों से दूर रहने की चेतावनी दी।
यदि कोई व्यक्ति चेतावनी के बावजूद नदियों और नालों के पास पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता