Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू,, 3 सितंबर (हि.स.)।
डोडा जिले के ठठरी में नई बस्ती क्षेत्र में भूस्खलन से भारी तबाही हुई है। घटना में कई मकानों को नुकसान पहुंचा है, चबूतरा और अन्य संरचनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं, तथा मवेशी भी मारे गए हैं। यह वही क्षेत्र है जहाँ फरवरी 2023 में भूस्खलन और जमीन धसने की घटना हुई थी, जिसमें उस समय 21 इमारतें पूरी तरह तबाह हो गई थीं।
स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची है और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों से सतर्क रहने और नुकसान की स्थिति को जल्द रिपोर्ट करने की अपील की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता