ख़राब मौसम के चलते कश्मीर में स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर
श्रीनगर, 3 सितंबर (हि.स.)। स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा सचिव, सैयद आबिद रशीद शाह ने बुधवार को कहा कि प्रशासन कश्मीर में खराब मौसम की स्थिति के बीच निर्बाध चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। श्रीनगर में मीडिया से बात करते हुए क
ख़राब मौसम के चलते कश्मीर में स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर


श्रीनगर, 3 सितंबर (हि.स.)।

स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा सचिव, सैयद आबिद रशीद शाह ने बुधवार को कहा कि प्रशासन कश्मीर में खराब मौसम की स्थिति के बीच निर्बाध चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। श्रीनगर में मीडिया से बात करते हुए कहा हर जगह पानी का स्तर बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर तृतीयक देखभाल सुविधाएं तक अस्पताल पूरी तरह कार्यात्मक हैं डॉक्टरों और कर्मचारियों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है।

उन्होंने कहा हम आवश्यक चिकित्सा आपातकालीन तैयारियों की समीक्षा करने के लिए अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं।

दवाओं और आवश्यक वस्तुओं की किसी भी कमी की व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है। सचिव ने आगे कहा कि जम्मू के प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य शिविर शुरू कर दिए गए हैं जबकि कमजोर गांवों के निवासियों को घर-घर चिकित्सा देखभाल प्रदान की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA