बाढ़ प्रभावितों के लिए गांधी ग्लोबल फैमिली ने लगाया तीन राहत शिविर
जम्मू, 3 सितंबर (हि.स.)। गांधी ग्लोबल फैमिली जम्मू-कश्मीर ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए तीन बड़े राहत शिविर आयोजित किए। ये शिविर असरारवाड़ सिधड़ा (गोल्फ कोर्स के पास), कतल बाटाल और कालिका कॉलोनी (गोरख नगर) में लगाए गए जहां ग्रामीण
बाढ़ प्रभावितों के लिए गांधी ग्लोबल फैमिली ने लगाया तीन राहत शिविर


जम्मू, 3 सितंबर (हि.स.)। गांधी ग्लोबल फैमिली जम्मू-कश्मीर ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए तीन बड़े राहत शिविर आयोजित किए। ये शिविर असरारवाड़ सिधड़ा (गोल्फ कोर्स के पास), कतल बाटाल और कालिका कॉलोनी (गोरख नगर) में लगाए गए जहां ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के सैकड़ों पीड़ित परिवारों को सहायता सामग्री वितरित की गई। इन शिविरों का आयोजन लॉरेंस पब्लिक स्कूल सिधड़ा, रोटरी इंटरनेशनल हेल्पिंग हैंड (जम्मू) और शिक्षकों के एक समर्पित समूह के सहयोग से संभव हुआ, जिसका नेतृत्व जीजीएफ महिला प्रकोष्ठ जम्मू क्षेत्र की अध्यक्ष डॉ. अलका शर्मा ने किया।

राहत कार्यों में कई गणमान्य नागरिक और समाजसेवी शामिल हुए जिनमें पद्मश्री डॉ. एस.पी. वर्मा, आर्मी वेटरन लेफ्टिनेंट जनरल राकेश शर्मा, दिनेश गुप्ता, जसविंदर सिंह कुक्कू, नरेश मैनी, सुमी साहनी सेठ, डॉ. परविंदर, पुनीत कौर, जिमी कौर बाली, रोटरी हेल्पिंग हैंड के अध्यक्ष सनी गुप्ता, डॉ. वीणू जम्वाल, करुणा गुप्ता, प्रभा स्लाठिया, मनीष जोशी, वेद वर्मा, जी.एल. चांदा, राजिंदर सिंह, पूर्व पार्षद शम्मा चौधरी, पं. रमेश्वर दत्त, पूर्व पार्षद रीमा ठाकुर समेत कई स्वयंसेवी संगठन और स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

जीजीएफ अब तक जम्मू क्षेत्र में आठ राहत शिविर आयोजित कर चुकी है और हजारों बाढ़ पीड़ितों तक सहायता पहुँचाई है। संस्था ने आश्वासन दिया है कि यह सेवा कार्य तब तक जारी रहेगा जब तक हर प्रभावित परिवार को आवश्यक मदद नहीं मिल जाती।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा