जम्मू–पुंछ राजमार्ग पर संकट, भाजपा ने सुरंगें खोलने और राहत कार्य तेज़ करने की मांग की
जम्मू, 3 सितंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा यूटी उपाध्यक्ष एवं युवा मोर्चा प्रभारी राकेश महाजन ने जम्मू–पुंछ राजमार्ग पर लगातार बारिश, भूस्खलन और बाढ़ जैसी स्थिति को लेकर गंभीर चिंता जताई है। पार्टी अध्यक्ष सत शर्मा के साथ हुई अहम बैठक में महाजन ने क
जम्मू–पुंछ राजमार्ग पर संकट, भाजपा ने सुरंगें खोलने और राहत कार्य तेज़ करने की मांग की


जम्मू, 3 सितंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा यूटी उपाध्यक्ष एवं युवा मोर्चा प्रभारी राकेश महाजन ने जम्मू–पुंछ राजमार्ग पर लगातार बारिश, भूस्खलन और बाढ़ जैसी स्थिति को लेकर गंभीर चिंता जताई है। पार्टी अध्यक्ष सत शर्मा के साथ हुई अहम बैठक में महाजन ने केंद्र और स्थानीय प्रशासन से तात्कालिक हस्तक्षेप की अपील की। महाजन ने कहा कि खासकर कालीधार क्षेत्र में भारी भूस्खलन ने राजमार्ग को बेहद खतरनाक बना दिया है। उन्होंने जोर दिया कि चौकी चौरा, कालीधार और नौशेरा में बनी सुरंगें, जिन्हें पहले परीक्षण आधार पर खोला गया था, तुरंत खोली जाएँ ताकि वाहनों की सुरक्षित और निरंतर आवाजाही सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने सड़क के नाजुक हिस्सों को मज़बूत करने, नदियों के किनारे क्रेट बंड और सुरक्षा दीवारें बनाने की भी मांग की। महाजन ने उन परिवारों, दुकानदारों और संपत्ति मालिकों को तत्काल मुआवज़ा और राहत देने पर बल दिया जिनका नुकसान हाल की प्राकृतिक आपदा में हुआ है। जनता को सतर्क करते हुए महाजन ने कहा कि लोग अनावश्यक यात्रा से बचें, विशेषकर रात के समय, क्योंकि मौसम की अस्थिरता के बीच हादसों का ख़तरा बढ़ जाता है। उन्होंने राजौरी और पुंछ की पहाड़ी ज़मीन पर सावधानी और सतर्कता को जीवन रक्षा का मूल मंत्र बताया।

बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रशासन, हाईवे प्राधिकरण और स्थानीय निकायों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर स्थिति से निपटना ज़रूरी है। महाजन ने कहा कि समय पर हस्तक्षेप और जन-जागरूकता से ही जान-माल की हानि को रोका जा सकता है। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों की निरंतर निगरानी, सड़क और सुरंगों की मरम्मत तथा नए निर्माण कार्य को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर बल दिया। दोनों नेताओं ने कहा कि प्रो-एक्टिव और सुरक्षा-प्रथम दृष्टिकोण ही मानसून के दौरान लोगों की जान और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा