Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 3 सितंबर (हि.स.)। लगातार बारिश और बाढ़ से उत्पन्न गंभीर स्थिति पर डिस्ट्रिक्ट कांग्रेस कमेटी जम्मू अर्बन की एक आपात बैठक कांग्रेस मुख्यालय जम्मू में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला ने की जबकि इसकी रूपरेखा डीसीसी जम्मू अर्बन अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने रखी। बैठक में योगेश साहनी, राजनीश शर्मा, संजीव पांडा, पवन देव सिंह, वरिंदर मनहास, अनूराधा शर्मा सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में नेताओं ने प्रदेशभर में लगातार बारिश और बाढ़ से प्रभावित जनता की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की। नेताओं ने कहा कि भारी भूस्खलनों से यातायात ठप हो गया है, जनजीवन अस्त-व्यस्त है और निजी व सरकारी संपत्तियों को भारी नुकसान पहुँचा है।
बैठक में केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा गया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू दौरे के बावजूद अब तक कोई मेगा राहत पैकेज घोषित नहीं किया गया, जबकि इस आपदा में वैष्णो देवी और माछैल माता यात्रियों सहित कई लोगों की जानें जा चुकी हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार ने मौसम चेतावनी और एडवाइजरी तो जारी की, लेकिन खुद ही उसका पालन नहीं किया, जिससे श्रद्धालु और आम जनता मुश्किल में फँस गए। उन्होंने स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच के लिए हाईकोर्ट के मौजूदा या सेवानिवृत्त जज से जांच कराने की मांग दोहराई।
रमन भल्ला ने कहा कि सरकार को तुरंत राहत और पुनर्वास पैकेज घोषित करना चाहिए। उन्होंने राहुल गांधी की अपील का समर्थन किया और केंद्र द्वारा घोषित 209 करोड़ रूपये के पैकेज को बेहद अपर्याप्त और औपचारिक करार दिया। उन्होंने प्रभावित परिवारों को पका हुआ भोजन, छह महीने का मुफ्त राशन और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की। बैठक में पीड़ितों को हरसंभव सहायता देने और प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की गई। अंत में हाल ही में हुई मौतों पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। बाद में रमन भल्ला वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमृत बाली व अन्य नेताओं के साथ आजाद नगर क्षेत्र पहुँचे और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की जिनके मकान हाल ही में ढह गए थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा