Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 3 सितंबर हि.स.। लगातार बारिश के बाद बुधवार को जम्मू संभाग के अखनूर इलाके में चिनाब नदी खतरे के निशान को पार कर गई जिससे एक मंदिर जलमग्न हो गया और क्षेत्र के कई गाँवों का संपर्क टूट गया।
एक अधिकारी ने बताया कि नदी के उफान पर आने से कोटली गाँव के कई घर पानी में डूब गए जबकि हमीरपुर में पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया जिससे सड़क संपर्क टूट गया और गाँव पूरी तरह से कट गया। जम्मू (ग्रामीण) पुलिस ने एक सार्वजनिक सलाह जारी की है जिसमें लोगों से नदी के किनारों से दूर रहने और बच्चों को घर के अंदर रखने का आग्रह किया गया है।
अधिकारी ने कहा कि गरखल ग्राम पंचायत में गुज्जर समुदाय के लगभग 40 सदस्यों के फंसने के बाद बचाव अभियान शुरू किया गया। प्रशासन ने उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने के लिए एक बड़ा बचाव अभियान शुरू किया है। उन्होंने आगे कहा कि स्थिति पर नज़र रखने के लिए टीमें ज़मीन पर मौजूद हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि चिनाब नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद अखनूर में पुराने पुल को बंद कर दिया गया है और प्रशासन ने यात्रियों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने का आग्रह किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता