एटीएम मशीन में फंसा कार्ड, हेल्प लाइन पर फोन करते ही खाते कट गया 40 हजार
रामगढ़, 3 सितंबर (हि.स.)। शहर में एटीएम मशीन से पैसे निकालना एक व्यक्ति को महंगा पड़ा। पीडित व्‍यक्ति का एटीएम से न तो पैसा निकल सका और न ही उसका कार्ड मशीन से बाहर आ पाया। जब पीडित व्यक्ति ने एटीएम मशीन के ऊपर लगे हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया तो उसक
रामगढ़ थाना


रामगढ़, 3 सितंबर (हि.स.)। शहर में एटीएम मशीन से पैसे निकालना एक व्यक्ति को महंगा पड़ा। पीडित व्‍यक्ति का एटीएम से न तो पैसा निकल सका और न ही उसका कार्ड मशीन से बाहर आ पाया। जब पीडित व्यक्ति ने एटीएम मशीन के ऊपर लगे हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया तो उसके खाते से 40 हजार रुपए कट गए। इसके बाद पीडित व्यक्ति प्रदीप महतो तत्काल थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। मूल रूप से भुरकुंडा रिवर साइड के रहने वाले प्रदीप महतो रामगढ़ टायर मोड के पास रहकर मैकेनिक का काम करते हैं। बुधवार को वे अपने घर से एटीएम कार्ड लेकर पैसे निकालने निकले। ब्लॉक कार्यालय के पास एक एटीएम में उन्होंने अपना कार्ड डाला। लेकिन उनका कार्ड मशीन में ही फंस गया। परेशान होकर उन्होंने एटीएम मशीन के ऊपर हेल्पलाइन नंबर 7280907156 पर कॉल किया। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने उन्हें सहयोग करने का आश्वासन दिया। काफी देर तक वह उन्हें वहां रुकने को कहता रहा। इसके बाद वह खुद एटीएम मशीन पर आने की बात करने लगा। लेकिन इस दौरान प्रदीप महतो लघुशंका करने गए। इसी बीच उनका कार्ड गायब हो गया। थोड़ी ही देर बाद उनके खाते से 40 हजार कटने का मैसेज भी मोबाइल पर आ गया।

इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश