पुलवामा में भारी बारिश के कारण 33 किलोवाट का एक विद्युत पारेषण टावर क्षतिग्रस्त, एक मकान ढहा
पुलवामा, 3 सितंबर (हि.स.)। बुधवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के राजपोरा इलाके में भारी बारिश के कारण एक मकान ढहने के साथ ही सिडको लस्सीपोरा के रामबैरा नाले में 33 किलोवाट का एक विद्युत पारेषण टावर क्षतिग्रस्त हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि थाना राज
पुलवामा में भारी बारिश के कारण 33 किलोवाट का एक विद्युत पारेषण टावर क्षतिग्रस्त, एक मकान ढहा


पुलवामा, 3 सितंबर (हि.स.)। बुधवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के राजपोरा इलाके में भारी बारिश के कारण एक मकान ढहने के साथ ही सिडको लस्सीपोरा के रामबैरा नाले में 33 किलोवाट का एक विद्युत पारेषण टावर क्षतिग्रस्त हो गया।

एक अधिकारी ने बताया कि थाना राजपोरा के निचेनदंजन संगरवानी निवासी आसिफ अहमद गोरसी का एक मंजिला कच्चा मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

अधिकारी ने बताया कि परिवार को सुरक्षित रूप से एक रिश्तेदार के घर पहुँचा दिया गया और इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता