बसोहली में भूस्खलन के कारण 19 घरों को नुकसान, लोगों ने स्कूलों में ली शरण
कठुआ, 03 सितंबर (हि.स.)। जिला कठुआ की पहाड़ी तहसील बसोहली में भारी बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं। बसोहली की पंचायत झंखर के वार्ड नंबर 2 कुंड में लगभग 19 परिवारों के घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जि
19 houses damaged due to landslide in Basohli, people took shelter in schools


कठुआ, 03 सितंबर (हि.स.)। जिला कठुआ की पहाड़ी तहसील बसोहली में भारी बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं। बसोहली की पंचायत झंखर के वार्ड नंबर 2 कुंड में लगभग 19 परिवारों के घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिनमें दरारें आ गई हैं।

बसोहली के झंखर मौड में भूस्खलन के कारण 15 से 20 घरों को भारी नुकसान हुआ है जिससे लोग अपने घर छोड़कर स्कूलों में शरण लेने को मजबूर हो गए हैं। बसोहली उपजिला के जीरो मोड से धार महानपुर जाने वाली सड़क भी भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है। पंचायत झंखर के वार्ड नंबर 2 कुंड में लगभग 19 परिवारों के घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिनमें दरारें आ गई हैं। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के प्रयास किए हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है वहीं प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया