Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 02 सितंबर (हि.स.)। राजधानी रांची के कांके इलाके में हुई दो बड़ी चोरी की वारदातों का रांची पुलिस ने खुलासा किया है। साथ ही पुलिस ने चोरी की वारदातों में शामिल पांच शातिर चोरों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों का नाम सन्नी कुमार साहू, आलोक कुमार सिंह, अरुण कुमार शर्मा, रोहित कुमार और संतोष सोनी शामिल है। पुलिस ने आरोपितों के पास से लाखों के चोरी के जेवरात, नगदी और दूसरे सामान भी बरामद किए हैं।
डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि 18 अगस्त की दोपहर में कांके थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर, अरसण्डे स्थित वादी के घर में अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर करीब 35 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर सहित नगदी की चोरी की थी। साथ ही 28 अगस्त 2025 को कांके थाना क्षेत्र के ही जगतपुरम कालोनी में भी लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों ही घटनाओं के संबंध में कांके थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी।
एसएसपी ने बताया की दोनों मामलों में दर्ज एफआईआर के आधार पर अनुसंधान शुरू किया। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए घटना के उद्भेदन, अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में कार्रवाई के लिए ग्रामीण एसपी, रांची के नेतृव में एसआईटी गठित की गई थी।
संदेह के आधार पर कुछ युवकों को लिया हिरासत में
एसएसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में तकनीकी साक्ष्यों और गुप्तचरों की सहयोग से संदेह के आधार पर कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया। युवकों से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली थी। इसके आधार पर चोरी में शामिल सन्नी कुमार साहू और आलोक कुमार सिंह को गिरफ्तार किया। दोनों की निशानदेही पर तीन अन्य आरोपितों के नाम का पता चला और बाद में उन्हें भी गिरफ्तार किया गया।
क्या-क्या हुआ बरामद
पुलिस ने दोनों चोरी मामले में नगद 7,47,000 रुपए, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन,एक चोरी का मोबाइल फोन, जेवरात के साथ जेवरात के खाली बैग,एक स्कूटी, कान का झुमका, बाली तीन जोड़ा, दो चेन सोने का, पायल छह जोड़ा, दो लॉकेट सोने का, चार नथिया सोने का सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।
डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपितों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया है कि वे रांची जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपने सहयोगियों (गिरोह के सदस्यों) के साथ मिलकर दिन में बंद घरों की रेकी करते थे और रात या दिन के समय घर के दरवाजा का ताला को तोड़कर घर में रखे जेवर और नगद की चोरी किया करते थे। चुराये गए जेवर को रांची के लायंस क्लब के पास पंचम ज्वेलर्स की दुकान में और बिहार के नवादा जिले में मौसेरा भाई सोनू कुमार और राजेश कुमार को बेच देते थे।
आरोपितों ने यह भी बताया कि कांके थाना अंतर्गत जयप्रकाश नगर, असरण्डे में दिन में लगातार बंद रहने वाले घरों को देखकर दोनों ने चोरी की योजना बनायी गई थी। इसके बाद 18 अगस्त को दिन में ही करीब 12.30 बजे गिरोह के सभी सदस्य बाइक से जयप्रकाश नगर, अरसण्डे पहुंच गए और पीले रंग के दो तल्ला मकान की चहारदीवारी को फांद कर मुख्य दरवाजा में लगे ताला को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर गए और घर के सभी कमरों में कीमती सामान की खोजबीन किए जाने पर घर के एक कमरे में अलमारी से सोने के जेवर से भरा थैला और बिस्तर पर पड़ा मोबाइल को लेकर भाग गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे