Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 2 सितंबर (हि.स.)।ग्वालियर में आयोजित 14 वीं जूनियर एवं सब जूनियर राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप स्पर्धा में जिले के एकमात्र पैरा एथलेटिक्स खिलाड़ी शिवराम साहू (शिवा) 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतने के बाद दो सितंबर को धमतरी पहुंचे। इस दौरान शहर के बस स्टैंड में खेल प्रशिक्षकों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद नत्थूजी जगताप स्कूल में भी सम्मान किया गया।
पैरालंपिक कमेटी आफ इंडिया द्वारा 14 वीं जूनियर एवं सब जूनियर राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 29 से 31 अगस्त तक ग्वालियर मध्यप्रदेश में किया गया। जिसमें धमतरी जिले के एकमात्र पैरा एथलेटिक्स खिलाड़ी शिवराम साहू (शिवा) ने शामिल होकर 17 वर्ष से कम आयु वर्ग में 400 मीटर और 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा में शामिल होकर अपना उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। जिसमें 1500 मीटर दौड़ में शिवा ने गोल्ड मेडल जीतकर परिवार, समाज, जिले और प्रदेश को गौरवान्वित किया है। शिवा वर्तमान में शासकीय नत्थूजी जगताप नगर पालिक निगम उमावि में कक्षा 11 वीं का छात्र है। बस स्टैंड में कुश्ती प्रशिक्षक लक्ष्मण साहू पहलवान, पावर लिफ्टर खिलाड़ी देवेंद्र यादव, हरीश कुमार सिन्हा, राहुल चौरे, व्यायाम शिक्षक गिरीश गजपाल, एथलेटिक्स प्रशिक्षक टिक्की निर्मलकर, राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश साहू ने अभिनंदन किया।
मालूम हाे कि शिवराम कक्षा दूसरी में थे तब खेलते - खेलते उनका दाहिना हाथ सरसों तेल की मशीन में फंस गया था। इसके बाद वो दिव्यांग हो गए। इसके बावजूद हिम्मत नहीं हारी और फुटबाल खेलते रहे। दो साल तक फुटबाल खेलने के बाद लगा कि शरीर का साथ नहीं मिल रहा। फिर फुटबाल खेलना छोड़ दिया। एथलेटिक्स खेलों के बारे में इन्हें पता चला और इसमें रुचि दिखाई और निरंतर अभ्यास और दृढ़ निश्चय से राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स खेलों में शानदार प्रदर्शन कर दो गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। प्राचार्य डा अन्नपूर्णा सिन्हा ने कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है। शिवराम लगातार एथलेटिक्स खेल में मेहनत कर रहा है। इसके अंदर की छुपी प्रतिभा राष्ट्रीय स्तर के स्पर्धा में देखने को मिली। शिवराम ने गोल्ड मेडल जीतकर अपने स्कूल, समाज और जिले का गौरव बढ़ाया है। स्कूल के व्यायाम शिक्षक गिरीश गजपाल ने बताया कि शिवा बअनुशासन के साथ निरंतर अभ्यास करते हुए आगे बढ़ रहा है।
पैरा ओलंपिक खेल में प्रदर्शन करने का लक्ष्य : शिवराम साहू
पैरा एथलेटिक्स खिलाड़ी शिवराम साहू ने बताया कि ग्वालियर में आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा में शामिल होकर अन्य राज्यों के खिलाड़ियों के साथ दौड़ने का अनुभव अच्छा रहा। 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। वहीं 400 मीटर दौड़ का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। कोच बिमल बेहरा का विशेष मार्गदर्शन लगातार मिल रहा है। आगे पैरा ओलंपिक खेल के लिए चयनित होकर प्रदर्शन करने का लक्ष्य है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा