जम्मू संभाग में स्कूल 3 सितंबर को बंद रहेंगे: डीएसईजे
जम्मू, 2 सितंबर (हि.स.)। स्कूल शिक्षा निदेशालय जम्मू (डीएसईजे) ने मंगलवार को मौजूदा मौसम की स्थिति को देखते हुए जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 3 सितंबर को बंद करने का आदेश दिया। एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, भारी बारिश, बादल फटने, अचानक
जम्मू संभाग में स्कूल 3 सितंबर को बंद रहेंगे: डीएसईजे


जम्मू, 2 सितंबर (हि.स.)। स्कूल शिक्षा निदेशालय जम्मू (डीएसईजे) ने मंगलवार को मौजूदा मौसम की स्थिति को देखते हुए जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 3 सितंबर को बंद करने का आदेश दिया।

एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, भारी बारिश, बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन की मौसम संबंधी चेतावनी के बाद यह निर्णय लिया गया जिससे छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।

डीएसईजे ने आगे निर्देश दिया कि जहां भी संभव हो ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जाएं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित न हों।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता