Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लीड्स (हेडिंग्ले), 02 सितंबर (हि.स.)। तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर धमाकेदार शुरुआत की। मेजबान इंग्लैंड की टीम महज 131 रन पर सिमट गई, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने 20.5 ओवर में 137/3 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ (54 रन) ने बनाए। हालांकि अन्य बल्लेबाज पूरी तरह नाकाम रहे और कप्तान हैरी ब्रूक रन-आउट होकर पवेलियन लौटे। यह पहला मौका रहा जब हेडिंग्ले में कोई इंग्लिश कप्तान वनडे में रन-आउट हुआ।
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। केशव महाराज ने 22 रन देकर 4 विकेट झटके और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए। उनके साथ तेज गेंदबाजों ने भी इंग्लैंड की बल्लेबाजी को ध्वस्त करने में अहम भूमिका निभाई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने आक्रामक अंदाज में 55 गेंदों पर 86 रन ठोक दिए। उनके साथ रियान रिकल्टन (नाबाद 31) ने भी उपयोगी पारी खेलते हुए टीम को जीत की ओर पहुंचाया।
इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है, जबकि इंग्लैंड को अगले मुकाबले में वापसी के दबाव का सामना करना होगा।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय