Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-लखनऊ के आयुष मित्तल उपविजेता
प्रयागराज, 02 सितम्बर (हि.स.)। शिकोहाबाद के प्रतीक चौधरी ने लखनऊ के आयुष मित्तल को 6-2 से हराकर राजा राम कुमार भार्गव स्मृति 6 रेड उत्तर प्रदेश राज्य स्नूकर चैम्पियनशिप में विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
उत्तर प्रदेश बिलियर्ड्स एवं स्नूकर एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रयागराज क्यू स्पोर्ट्स एसोसिएशन (पीसीएसए) की ओर से हेस्टिंग रोड स्थित बैज बॉल स्नूकर अकादमी में मंगलवार को सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में आयुष ने पहले फ्रेम 67-0 से जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद प्रतीक ने संयम से खेलते हुए मैच में अपनी पकड़ बना ली। उन्होंने अगले पांच फ्रेम में 36-9, 40-5, 62-24, 34-8 और 44-34 से जीत करके साथ ही मुकाबले को एकतरफा करते हुए 6-1 की बढ़त हासिल कर ली। सातवें फ्रेम में आयुष ने एक बार फिर सूझ-बूझ का परिचय देते हुए प्रतीक को 45-7 से हराकर स्कोर को 6-2 पर पहुंचा दिया। आठवें फ्रेम में प्रतीक ने 30-1 बाजी मारकर मुकाबले को 6-2 से अपने नाम कर लिया।
इसके पूर्व सेमीफाइनल में आयुष मित्तल ने लखनऊ के ही अक्षय कुमार को 6-2 से और प्रतीक चौधरी ने गत विजेता प्रयागराज के विनायक अग्रवाल को कांटे के मुकाबले में 6-5 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
मुख्य अतिथि यूपीबीएसए के अध्यक्ष कुश भार्गव ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ी को ट्रॉफी प्रदान की। यूपीबीएसए के सचिव विवेक अग्रवाल, नितिन कोहली एवं वर्तमान राष्ट्रीय स्नूकर चैम्पियन पारस गुप्ता विशिष्ट अतिथि रहे।
पीसीएसए के अध्यक्ष अली बख्त एवं सचिव विनायक अग्रवाल ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। संयुक्त सचिव सृजन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित एवं उपाध्यक्ष सागर खोबाल और कार्यकारी सदस्य सत्यांग सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। मुख्य अतिथि ने घोषणा की कि आगामी यूपी स्टेट 15 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप 2025 भी पीसीएसए की ओर से प्रयागराज में आयोजित की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र