Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
विशाखापट्टनम, 02 सितंबर (हि.स.)। डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स पर शानदार जीत के बाद बंगाल वॉरियर्ज़ अब प्रो कबड्डी लीग सीज़न 12 के अगले मुकाबले में पुणेरी पलटन की चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
पिछले मैच में 54-44 की बड़ी जीत दर्ज करने के बाद वॉरियर्ज़ ने तुरंत अभ्यास पर लौटकर अगली भिड़ंत की तैयारियां शुरू कर दीं। टीम के माहौल पर बात करते हुए कोच नवीन कुमार ने कहा, “जीत के बाद खिलाड़ी उत्साहित थे, लेकिन हमने उन्हें शांत किया, ताकि वे अगले लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें। हमारी ट्रेनिंग सेशन शानदार रहे हैं और टीम में सकारात्मक ऊर्जा है। हमने कॉम्बिनेशन पर काम किया और उन कमजोरियों पर चर्चा की जिन्हें सुधारना है।”
कोच नवीन कुमार ने टीम की मानसिकता पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने कहा, “हमारी मानसिकता काफी मज़बूत है। चूंकि हमारी टीम युवा है, इसलिए उनमें योद्धा जैसा जज़्बा पैदा करना ज़रूरी है ताकि वे किसी भी प्रतिद्वंद्वी से न डरें और पूरी तरह अनुशासित व केंद्रित रहें। यह लंबा और कठिन सीज़न होगा, लेकिन टीम में विश्वास है कि हम अपनी पूरी क्षमता हासिल करेंगे।”
यह नवीन कुमार का बंगाल वॉरियर्ज़ के साथ पहला सीज़न है और उन्होंने प्रबंधन व सपोर्ट स्टाफ का आभार जताया, “बंगाल वॉरियर्ज़ मैनेजमेंट ने मुझे फैसले लेने की पूरी स्वतंत्रता दी है और टीम की सभी ज़रूरतों का ध्यान रखा है। उनका पूरा सहयोग मिला है और हम मिलकर खिलाड़ियों के विकास पर काम कर रहे हैं।”
पिछले सीज़न में दोनों टीमों के बीच दो बार भिड़ंत हुई थी, जिसमें बंगाल वॉरियर्ज़ को एक ड्रॉ और एक हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इस बार टीम युवा और नए संयोजन के साथ मैदान में उतरेगी। स्टार रेडर देवांक दलाल टीम की कमान संभाल रहे हैं, जबकि डिफेंस की जिम्मेदारी कप्तान नितेश कुमार पर है।
पुणेरी पलटन की ताकत पर बोलते हुए कोच नवीन कुमार ने कहा, “पुणेरी पलटन एक मज़बूत टीम है। उनकी डिफेंस लाइन पिछले सीज़न में बेहतरीन थी और अब असलम इनामदार के जुड़ने से उनकी टीम और मज़बूत हो गई है। वे कठिन प्रतिद्वंद्वी हैं, लेकिन हमारी टीम युवा और प्रेरित है। खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हमारा प्रदर्शन अच्छा रहेगा।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे