पीकेएल 12: दबंग दिल्ली केसी ने बेंगलुरू बुल्स को 41-34 से हराया, आशू मलिक का सुपर शो
विशाखापट्टनम, 02 सितंबर (हि.स.)। प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 के नौवें मुकाबले में दबंग दिल्ली केसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरू बुल्स को 41-34 के अंतर से मात दी। इस जीत के साथ दिल्ली ने सीजन का विजयी आगाज किया, जबकि बुल्स को लगातार दूसरी हार झेलन
प्रो कबड्डी लीग 2026


विशाखापट्टनम, 02 सितंबर (हि.स.)। प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 के नौवें मुकाबले में दबंग दिल्ली केसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरू बुल्स को 41-34 के अंतर से मात दी। इस जीत के साथ दिल्ली ने सीजन का विजयी आगाज किया, जबकि बुल्स को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी।

दिल्ली के स्टार रेडर आशू मलिक ने 15 अंक जुटाकर मैच के हीरो बने। उनके अलावा नीरज नरवाल ने 7 अंक, जबकि डिफेंस में फजल अतराचली और सौरव नांदल ने 3-3 अंक का योगदान दिया। शुरुआती मिनटों से ही दिल्ली ने दबदबा बनाया। तीसरे मिनट में डू ऑर डाई रेड पर आकाश को आउट करने के बाद पांचवें मिनट में आशू ने सुपर रेड कर स्कोर 6-1 कर दिया और बुल्स को आलआउट की ओर धकेल दिया। हाफटाइम तक दिल्ली 21-11 की लीड पर थी।

बेंगलुरू बुल्स के लिए अलीरेजा मीरजाइन ने 10 अंक और आकाश मलिक ने 8 अंक जुटाए, लेकिन आकाश शिंदे निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 3 अंक ही ला सके। ब्रेक के बाद भी आशू का जलवा जारी रहा। उन्होंने दूसरी मल्टी-पॉइंट रेड के साथ बुल्स की उम्मीदों को तोड़ दिया। हालांकि बुल्स ने कुछ सुपर टैकल करते हुए स्कोर कम करने की कोशिश की और एक बार दिल्ली को आलआउट भी किया, लेकिन बड़ा अंतर पाटना मुश्किल साबित हुआ।

मैच के अंतिम पांच मिनटों में बुल्स ने सुपर टैकल और आलआउट कर वापसी की उम्मीद जगाई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। नीरज और गणेश की रेड ने दिल्ली की बढ़त बरकरार रखी। अंत में दिल्ली ने 41-34 से जीत हासिल कर अंकतालिका में अपना खाता खोला, जबकि बुल्स को सीजन में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय