जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए अधिकारी कर्तव्यों का करें निर्वहन : डीसी
रामगढ़, 2 सितंबर (हि.स.)। डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन समिति (एनकॉर्ड) की बैठक किया। इस दौरान उप समाहर्ता सह प्रभारी सामान्य शाखा पदाधिकारी रीना कुजूर ने नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन समिति की पूर्व की
बैठक में शामिल अधिकारी


रामगढ़, 2 सितंबर (हि.स.)। डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन समिति (एनकॉर्ड) की बैठक किया। इस दौरान उप समाहर्ता सह प्रभारी सामान्य शाखा पदाधिकारी रीना कुजूर ने नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन समिति की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश पर किए गए कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

नशे के व्यापार से जुड़े लोगों पर करें कड़ी करवाई

जिले में युवाओं को नशे की लत से बचाने और नशे के व्यापार में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने को लेकर डीसी ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान डीसी ने पूरे जिले में योजनाबद्ध तरीके से दवा दुकानों में सघन जांच अभियान चलाने और वैसी सभी दवाएं जिनका इस्तेमाल नशे के लिए की जाती हैं उनपर विशेष निगरानी रखते हुए दवा की बिक्री स्टॉक से संबंधित रिपोर्ट नियमित रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मौके पर डीसी ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में नारकोटिक्स के विरुद्ध किए गए सराहनीय प्रयासों के उदाहरण के माध्यम से भी सभी अधिकारियों को जागरुक करते हुए इस दिशा में कार्य करने को कहा।

जिले को नशा मुक्त बनाएं अधिकारी : डीसी

बैठक के दौरान डीसी ने रामगढ़ जिले को नशा मुक्त बनाने और युवाओं को नशे से बचाने को लेकर सभी विभागों को पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने इसके लिए गंभीरता पूर्वक कार्य करने, रोस्टर तैयार करने एवं रोस्टर के आधार पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में भी महत्वपूर्ण निर्देश दिया।

बैठक के दौरान डीसी ने जिला शिक्षा अधीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को विद्यालयों के 100 मीटर परिधि में नशीली पदार्थों के विरुद्ध व्यापक जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने दोषी पाए जाने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश