Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 2 सितंबर (हि.स.)। अमन साहू के गिरोह में शामिल रहे कुख्यात अपराधी मयंक सिंह उर्फ सुनील कुमार मीणा उर्फ सुनील कुमार का छह दिनों की रिमांड पूरी हो चुकी है। एटीएस की ओर से छह दिनों की रिमांड लेकर उससे पूछताछ की गई। मंगलवार को मयंक सिंह को कड़ी सुरक्षा के बीच एटीएस के पदाधिकारियों ने जेल में हाजिर किया है। उसके हाजिर होते ही रामगढ़ कोर्ट में भी मयंक सिंह की पेशी हुई।
ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास शिवेंदु द्विवेदी की अदालत में मयंक सिंह की वर्चुअल पेशी हुई। यह पेशी ज्यूडिशियल रिमांड की तय अवधि के आधार पर की गई है। रामगढ़ जिले के पतरातू भदानी नगर कांड संख्या 175/22 में अदालत में मयंक सिंह पेश हुआ है। पुलिस ने इस मामले में काफी पहले ही चार्जशीट दायर किया था। अब इस कांड का ट्रायल शुरू हो गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश