Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ, 02 सितंबर (हि.स.)। सीमा पार ड्रोन गिराने की गतिविधि को एक बड़ा झटका देते हुए एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना के मार्गदर्शन में कठुआ पुलिस ने जम्मू-कश्मीर और पंजाब के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो इस गिरोह को चला रहे थे।
जानकारी के अनुसार बीते 29 जुलाई 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास हीरानगर के छन्न टांडा गाँव में ड्रोन द्वारा एक मादक पदार्थ का पैकेट गिराए जाने की सूचना मिली थी। पुलिस और बीएसएफ द्वारा त्वरित कार्रवाई करने पर लगभग 447 ग्राम अफीम बरामद की गई। इस पर थाना हीरानगर में एनडीपीएस अधिनियम 18/08/19 और यूएपीए की धारा 13 के तहत प्राथमिकी 107/25 दर्ज की गई और जाँच शुरू की गई। जाँच के दौरान स्थानीय गवाहों की मदद से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी भूमिका अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन से भेजी गई खेप को उठाना और नशा तस्करों तक पहुँचाना था। इन व्यक्तियों की पहचान सुखविंदर सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी अमृतसर और अर्शदीप सिंह उर्फ राजा पुत्र परमजीत सिंह निवासी गुरदासपुर पंजाब के रूप में हुई है। दोनों जिला सांबा के घगवाल में एनएचएआई परियोजना में कार्यरत थे। इससे 411 ग्राम हेरोइन भी बरामद हुई, जिसे इन कूरियरों ने यह कहकर अपने पास रखा था कि अगली बार तस्करों को इसकी आपूर्ति करेंगे। इसके अलावा कूरियर द्वारा बताए गए पहचानकर्ताओं की मदद से और सांबा व कठुआ क्षेत्र के सभी नशा तस्करों के डेटाबेस को स्कैन करके, हेरोइन प्राप्त करने वाले की भी पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए ड्रग तस्कर की पहचान फिरोज दीन उर्फ अल्लू पुत्र सह्या निवासी राजबाग कठुआ के रूप में हुई है। वह पाकिस्तान स्थित ड्रग तस्कर के संपर्क में था। आगे के खुलासे से पंजाब के तरनतारन से ड्रग किंगपिन/फाइनेंसर की गिरफ्तारी हुई। वह उसी पाक स्थित तस्कर के संपर्क में भी था और हवाला के जरिए नशीले पदार्थों की आय को पाकिस्तान भेजने के लिए जिम्मेदार था। नशा तस्कर और नशा किंगपिन दोनों से हेरोइन और नकदी बरामद की गई। जांच में पता चला है कि ये आरोपी कट्टर अपराधी हैं और पंजाब और जम्मू-कश्मीर में ड्रोन के जरिए गिराई गई 30 किलोग्राम से अधिक हेरोइन आसपास के जिलों के नशा तस्करों को पहले ही सप्लाई कर चुके हैं। वे एक परिष्कृत सिंडिकेट चला रहे थे और पूरी सावधानी बरतते हुए अब तक कानून प्रवर्तन से बचते रहे थे। मामले में आगे की जाँच जारी है, आने वाले दिनों में और बरामदगी और गिरफ्तारियाँ होने की उम्मीद है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया