Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 2 सितंबर (हि.स.)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर रांची के डोरंडा निवासी कैंसर पीड़ित मोहम्मद अजीज को बड़ी राहत प्रदान की गई है। उन्हें तत्काल 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है, वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से उनकी पूरी इलाज के लिए 15 लाख की राशि दी जाएगी।
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कठिन समय में मरीज और उसके परिवार की मदद कर उन्हें गहरी संतुष्टि मिली है। झारखंड सरकार का संकल्प है कि हर गरीब और जरूरतमंद तक पहुंचकर उनके इलाज की पूरी व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार है, जिन्होंने गरीब-गुरवों के लिए इतना संवेदनशील निर्णय लिया।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यदि उनके द्वारा किया गया प्रयास किसी के लिए वरदान साबित होता है, तो वह जनहित में काम करने से कभी पीछे नहीं हटेंगे।
-----
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar