खेलो झारखंड के तहत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न
लाेहरदगा, 2 सितंबर (हि.स.)। स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, झारखंड के निर्देश पर झारखंंड शिक्षा परियोजना, लोहरदगा के तत्वावधान में खेलो झारखंड प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम में बालकों के कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कैथोलिक मध्य विद्यालय, कैमो मै
खेल का दृश्य


लाेहरदगा, 2 सितंबर (हि.स.)। स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, झारखंड के निर्देश पर झारखंंड शिक्षा परियोजना, लोहरदगा के तत्वावधान में खेलो झारखंड प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम में बालकों के कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कैथोलिक मध्य विद्यालय, कैमो मैदान में किया गया। समापन कार्यक्रम का उद्घाटन एपीओ, एमलीन सुरीन, प्रभाग प्रभारी, आकाश कुमार और प्रतिभागियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।प्रतियोगिता में अंंडर 14, 17 और अंडर 19 बालकों के कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जिले के सभी सात प्रखंडों के विभिन्न विद्यालयों के प्रखण्ड स्तरीय विजेता टीम सरकारी मध्य, उच्च,केजीबीवी और एकलव्य विद्यालयों के छात्रों के कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका आयोजन कैथोलिक मध्य विद्यालय, कैमो, लोहरदगा में किया गया। इस अवसर पर एपीओ, एमलीन सुरीन ने कहा कि कबड्डी का प्रदर्शन शारीरिक कौशल को प्रदर्शित करने के साथ संयम और टीम लीडर की भावना को दर्शाता है। इससे जीवन में अनुशासन और समयबद्धता का बोध कराता है। कबड्डी में टीम भावना का बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्‍होंने विजेता टीम को बधाई दी और सभी खिला‍डियों से राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रौशन करने को कहा। जिले के सभी स्पर्धाओं में विजयी प्रतिभागी राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर