जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना चरण और अग्रिम क्षेत्र भ्रमण का शुभारंभ
जम्मू, 2 सितंबर (हि.स.)। जिसमे भारत के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया घरानों के पत्रकार शामिल हैं, ने पाठ्यक्रम के सबसे कठिन, शिक्षाप्रद और ज्ञानवर्धक मॉड्यूल, सप्ताह भर चलने वाले भारतीय सेना चरण और अग्रिम क्षेत्र भ्रमण (एफएटी) का शुभारंभ 02 सितंबर 20
जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना चरण और अग्रिम क्षेत्र भ्रमण का शुभारंभ


जम्मू, 2 सितंबर (हि.स.)। जिसमे भारत के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया घरानों के पत्रकार शामिल हैं, ने पाठ्यक्रम के सबसे कठिन, शिक्षाप्रद और ज्ञानवर्धक मॉड्यूल, सप्ताह भर चलने वाले भारतीय सेना चरण और अग्रिम क्षेत्र भ्रमण (एफएटी) का शुभारंभ 02 सितंबर 2025 को किया।

देश के सभी भागों से आए पत्रकार नोडल अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अतुल धरन के नेतृत्व में 18 अगस्त 2025 को शुरू हुए डीसीसी के लिए कोच्चि में एकत्रित हुए थे। पाठ्यक्रम के प्रतिभागी कोच्चि में नौसेना चरण और बरेली में वायु सेना चरण के बाद, 01 से 06 सितंबर 2025 तक जम्मू क्षेत्र में भारतीय सेना चरण के लिए जम्मू पहुँचे।

आर्मी लेग की शुरुआत राइजिंग स्टार कॉर्प्स और व्हाइट नाइट कॉर्प्स की ओर से जम्मू के जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल के स्वागत भाषण से हुई। डीसीसी टीम ने रत्नुचक और कालूचक सैन्य स्टेशन का दौरा किया ताकि बख्तरबंद और तोपखाने के उपकरणों, प्रशिक्षण गतिविधियों, बाधा पार करने के अभ्यास और युद्ध क्षेत्र का अनुभव प्राप्त करने के लिए टैंक चलाने का अनुभव प्राप्त किया जा सके।

आने वाले दिनों में डीसीसी के पत्रकार पुंछ-राजौरी सेक्टरों में नियंत्रण रेखा (एलसी) बाड़ के रूप में लोकप्रिय घुसपैठ रोधी बाधा प्रणाली (एआईओएस) को देखने के लिए नियंत्रण रेखा के अग्रिम क्षेत्रों का दौरा करेंगे। वे कोर ज़ोन में नए शामिल हुए सैनिकों के अभिविन्यास प्रशिक्षण को देखने के लिए कोर बैटल स्कूल, सरोल का भी दौरा करेंगे। वे नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों का भी दौरा करेंगे ताकि प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त कर सकें कि हमारे सैनिक नियंत्रण रेखा और भीतरी इलाकों में 24×7 कैसे काम करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता