Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 02 सितंबर (हि.स.)। रांची के धुर्वा स्थित झारखंड पुलिस मुख्यालय के सभागार में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने मंगलवार को आगामी त्योहार करमा पूजा, ईद-ए-मिलाद-उन-नबी और गणेश चतुर्थी को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान राज्य की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर डीजीपी ने जोनल आईजी, रेंज के डीआईजी और जिले के एसपी को कई दिशा निर्देश दिए।
डीजीपी ने बैठक के दौरान असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। साथ ही निर्देश दिया कि त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करें।
डीजीपी ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सीसीटीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस उपकरणों का उपयोग करने के निर्देश दिए। डीजीपी ने कहा कि जुलूस के मार्गों का भौतिक सत्यापन करके संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखने की जरूरत है।
जुलूसों के साथ-साथ मजिस्ट्रेट, पुलिस बल, क्यूंआरटी और ड्रोन द्वारा हवाई निगरानी (एरियल सर्विलांस) की व्यवस्था करने के लिए कहा।
साथ ही सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों और भड़काऊ पोस्ट पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा जिला और थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकें आयोजित करके विभिन्न समुदायों के बीच सामंजस्य स्थापित करने पर बल दिया गया।
डीजीपी सभी जिलों को त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने जुलूस मार्गों के भौतिक सत्यापन, धार्मिक स्थलों और जुलूसों की ड्रोन से निगरानी, विसर्जन स्थलों पर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया। जिन जिलों में पहले सांप्रदायिक घटनाएं हो चुकी हैं, वहां विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा, डीजीपी ने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने, किसी भी अफवाह के फैलने पर तत्काल उसका सत्यापन करने और आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया।
बैठक में आईजी अभियान माइकल राज एस, प्रभात कुमार, शैलेश सिन्हा, अनुप बिरथरे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे