विस्थापन आयोग नियमावली की स्वीकृति, जेएलकेएम की जीत : देवेन्‍ द्रनाथ
रांची, 2 सितंबर (हि.स.)। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के केन्‍द्रीय अध्‍यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो की ओर से विधानसभा मानसुन सत्र में विस्‍थापित आयोग गठन की मांग को कैबिनेट से स्‍वीकृति मिलने पर जेएलकेएम ने खुशी जाहिर
देवेंद्रनाथ महतो और विधायक की फोटो


रांची, 2 सितंबर (हि.स.)। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के केन्‍द्रीय अध्‍यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो की ओर से विधानसभा मानसुन सत्र में विस्‍थापित आयोग गठन की मांग को कैबिनेट से स्‍वीकृति मिलने पर जेएलकेएम ने खुशी जाहिर की है।

मोर्चा के केन्‍द्रीय उपाध्‍यक्ष देवेन्द्र नाथ महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए मंगलवार को कहा कि झारखंड राज्य विस्थापन एवं पुनर्वास आयोग गठन के लिए डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो लगातार प्रयासरत थे। उन्‍होंने कहा कि यह जेएलएलकेएम की जीत है।

उन्‍होंने कहा कि राज्य में सीसीएल, बीसीसीएल, एचईसी, एनटीपीसी, टाटा, बिड़ला, पंचेत डैम, चांडिल डैम, कांके डैम से धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़, रांची, जमशेदपुर, सिंहभूम क्षेत्रों में भारी संख्‍या में लोग विस्थापित हुए हैंं। आयोग के गठन से उक्त क्षेत्र के लोगों में खुशी का लहर है।

उन्‍होंने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और भूमि सुधार मंत्री दीपक बिरुवा बधाई के पात्र हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar