जम्मू पुलिस ने नगरोटा उप-मंडल में गोवंश तस्करी की कोशिश नाकाम की
जम्मू, 2 सितंबर (हि.स.)। जम्मू पुलिस ने ऑपरेशन कामधेनु के तहत गोवंश तस्करों पर शिकंजा कसते हुए झज्जर कोटली पुलिस स्टेशन की टीम ने गोवंश तस्करी के एक प्रयास को नाकाम कर दिया है जिसमें कुल 10 गोवंश बचाए गए। झज्जर कोटली पुलिस स्टेशन द्वारा 10 गोवंशों से
जम्मू पुलिस ने नगरोटा उप-मंडल में गोवंश तस्करी की कोशिश नाकाम की


जम्मू, 2 सितंबर (हि.स.)। जम्मू पुलिस ने ऑपरेशन कामधेनु के तहत गोवंश तस्करों पर शिकंजा कसते हुए झज्जर कोटली पुलिस स्टेशन की टीम ने गोवंश तस्करी के एक प्रयास को नाकाम कर दिया है जिसमें कुल 10 गोवंश बचाए गए। झज्जर कोटली पुलिस स्टेशन द्वारा 10 गोवंशों से भरा एक ट्रक जिसका पंजीकरण संख्या जेके02एक्यू/0586 है ज़ब्त किया गया। ट्रक के चालक शाहजहाँ पुत्र गुलाम मोहिउद्दीन निवासी पंजल्ला तह. रहमा जिला बारामूला को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस संबंध में झज्जर कोटली पुलिस स्टेशन में एफआईआर संख्या 111/2025 धारा 223 बीएनएस/11 पीसीए अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जाँच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता