Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 2 सितंबर (हि.स.)। भारतीय सेना की व्यावसायिकता और मानवीय प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए, जम्मू-कश्मीर भाजपा के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप महोत्रा ने कहा कि हाल ही में जम्मू, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हुई लगातार बारिश, बादल फटने और अचानक आई बाढ़ के दौरान भारतीय सेना की पश्चिमी कमान ने व्यापक मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियानों के तहत 5,000 से ज़्यादा नागरिकों को बचाया और प्रभावित आबादी को दसियों टन राहत सामग्री वितरित की।
डॉ. प्रदीप महोत्रा ने कहा कि इस वीरतापूर्ण प्रयास ने एक बार फिर न केवल युद्ध में, बल्कि शांति और आपदा के समय में भी, जीवन रक्षक और राष्ट्र रक्षक के रूप में सेना की बेजोड़ भूमिका को रेखांकित किया है।
डॉ. प्रदीप ने कहा भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव में सर्वश्रेष्ठ साबित हुई है और अब प्राकृतिक आपदा के समय लोगों की जान बचाने में सर्वोच्च भूमिका निभाई है। हमारे सैनिक असली नायक और हम सभी के आदर्श हैं, जिनकी सराहना की जानी चाहिए और हमारे युवाओं को उनका अनुसरण करना चाहिए। डॉ. प्रदीप ने ज़ोर देकर कहा कि महत्वपूर्ण संपर्क बहाल करने, क्षतिग्रस्त पुलों के पुनर्निर्माण और बड़े पैमाने पर बचाव एवं राहत अभियान चलाने में सेना की समय पर की गई कार्रवाई ने हर चुनौती का सामना करने की उसकी क्षमता को प्रदर्शित किया है।
उन्होंने कहा ऐसी आपदाओं के दौरान सेना जिस समर्पण के साथ नागरिक प्रशासन और अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय करती है वह उसके अनुशासन, व्यावसायिकता और लोगों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा कि आपात स्थितियों में सेना का योगदान चाहे वह भूकंप, बाढ़ और हिमस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाएँ हों या मानव निर्मित संकट हमेशा असाधारण रहा है। चिकित्सा सहायता प्रदान करने से लेकर भोजन, आश्रय और संपर्क सुनिश्चित करने तक सेना सबसे कठिन इलाकों और परिस्थितियों में सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाले के रूप में अपनी सेवाएँ देती रही है।
डॉ. प्रदीप ने कहा मोदी सरकार द्वारा पूर्ण समर्थन प्राप्त भारतीय सेना प्रत्येक भारतीय का गौरव है। सीमाओं की रक्षा, आपदाओं में जान बचाने और राष्ट्र निर्माण में इसकी सेवा निस्वार्थ समर्पण के इसके आदर्श वाक्य को दर्शाती है। भाजपा हमारे सैनिकों के अद्वितीय बलिदान और योगदान को नमन करती है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता