(संशोधित) श्रावण पूर्णिमा पर श्री राधा-कृष्ण मंदिर में दिखा भक्ति एवं ल्लास का संगम
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}नोट-यह खबर संशोधित कर दोबारा प्रसारित की गई है। रांची, 9 अगस्त (हि.स.)। झारखंड की राजधानी रांची में
अनुष्ठान में शामिल श्रद्धालुगण


body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}नोट-यह खबर संशोधित कर दोबारा प्रसारित की गई है।

रांची, 9 अगस्त (हि.स.)। झारखंड की राजधानी रांची में श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री राधा-कृष्ण मंदिर, पुंदाग में श्रावण पूर्णिमा का पर्व शनिवार को श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना में शामिल हुए।पुजारी अरविंद पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा संपन्न कराई और भव्य श्रृंगार के पश्चात अलौकिक रूप में उन्होंने भगवान के दर्शन कराए।

सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। अनुष्ठान के दौरान मंदिर प्रांगण भक्ति-भाव से गूंज उठा।

ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने श्रावण पूर्णिमा के धार्मिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह दिन भगवान शिव, रक्षाबंधन और वेदों के ज्ञान से जुड़ा है। इसी दिन ऋषि वेदव्यास का जन्म हुआ था, जिन्होंने वेदों का विभाजन कर मानव कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया।

ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सद्भाव और अध्यात्म का संदेश फैलाते हैं। युवाओं को संस्कृति से जोड़ते हैं।

इस अवसर पर डूंगरमल अग्रवाल, निर्मल जालान, मनोज चौधरी, सज्जन पाड़िया, पूरणमल सर्राफ, शिव भगवान अग्रवाल, मधु जाजोदिया, सुनील पोद्दार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar / उदय कुमार सिंह

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}

हिन्दुस्थान समाचार