Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 9 अगस्त (हि.स.)। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बेड़ो प्रखंड में पारंपरिक तरीके से शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन में उमंग और हर्षोल्लास का माहौल रहा। इस दौरान केशा मोड़ से महादानी मैदान तक पैदल भव्य रूप से शोभायात्रा और बाइक रैली निकाली गई। रैली पूरी तरह शांतिपूर्ण रही। प्रतिभागी पारंपरिक वेशभूषा, वाद्ययंत्र और तीर-धनुष जैसे पारंपरिक हथियारों के साथ रैली में शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत चूमनी उरांव, आशा एक्का, बशांति, पुनीता, सुशीला, सरोज, रखी बड़ा, रंधो, पर्वत्या और जगमानी के बिनती भजन से हुई।
कार्यक्रम में विवेक तिर्की ने आदिवासी कला, संस्कृति, परंपरा, भाषा, जल-जंगल-ज़मीन की सुरक्षा का संकल्प लेने की बात कही। उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि सभी को अपनी भाषा और संस्कृति अपनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूल-कॉलेज भेजना अनिवार्य है, ताकि वे समाज को जागरूक कर सकें और नशे जैसी बुराइयों से दूर रहें।
संतोष उरांव ने लोगों को एकजुट होकर अपने अधिकारों की रक्षा करने और हर घर में जागरूकता फैलाने की अपील की।
कार्यक्रम के आयोजन में अमित उरांव, सुखदेव उरांव, सुका तिर्की, मंगल तिर्की, अमन खाखा, संदीप, संकर, कृष्णा, कार्तिक, सुकेंदर, संचारवा, संतोष, अनिल, छोटू, अमर और जयमंग सहित अनेक लोगों ने सक्रिय योगदान दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar