Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 9 अगस्त (हि.स.)। देववाणी संस्कृत के संरक्षण, संवर्धन और इसके दैनिक जीवन में पुनः प्रतिष्ठा की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए आज विश्व संस्कृत दिवस के अवसर पर जम्मू लोकसभा सीट से सांसद श्री जुगल किशोर शर्मा के निवास स्थान पर उनके मुख्य द्वार पर संस्कृत भाषा में लिखी नेम प्लेट का अनावरण किया गया। यह नेम प्लेट श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं स्टेट अवॉर्डी महंत रोहित शास्त्री द्वारा स्थापित की गई।
कार्यक्रम के दौरान सांसद जुगल किशोर शर्मा ने कहा कि संस्कृत केवल एक भाषा नहीं बल्कि भारत की संस्कृति, सभ्यता और ज्ञान परंपरा की आधारशिला है। उन्होंने कहा संस्कृत भाषा में अद्भुत सामर्थ्य है जो हमें हमारी जड़ों से जोड़ती है और हमारे गौरवशाली अतीत से परिचित कराती है। महंत रोहित शास्त्री जी का यह प्रयास सराहनीय है। मैं अपने निवास पर इस संस्कृत नेम प्लेट को लगाकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ और प्रयास करूंगा कि इस पहल को पूरे क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाए ताकि प्रत्येक घर के द्वार पर संस्कृत की पहचान स्थापित हो सके।
इस अवसर पर महंत रोहित शास्त्री ने कहा संस्कृत हमारी मातृ संस्कृति की आत्मा है। इसको जन-जन तक पहुँचाना और इसे जीवन के व्यवहार में पुनः प्रतिष्ठित करना हम सबकी जिम्मेदारी है। नेम प्लेट स्थापना अभियान का उद्देश्य यह संदेश देना है कि संस्कृत केवल ग्रंथों तक सीमित न रहे बल्कि हमारे घरों, संस्थानों और समाज के हर कोने में जीवंत रूप से उपस्थित रहे। इस वर्ष विश्व संस्कृत दिवस पर हमारा संकल्प है कि अधिक से अधिक घरों पर संस्कृत नेम प्लेट लगाई जाए जिससे आने वाली पीढ़ियां अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ी रहें।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा