यूएस ओपन — पूर्व विश्व नंबर 2 पाउला बडोसा चोट के कारण बाहर, जिल टेइचमैन मुख्य ड्रा में शामिल
न्यूयॉर्क, 9 अगस्त (हि.स.)। स्पेन की टेनिस स्टार और पूर्व विश्व नंबर 2 पाउला बडोसा ने पीठ की चोट से उबरने के लिए यूएस ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। टूर्नामेंट आयोजकों ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। विश्व नंबर 12 बडोसा पिछले कुछ समय से चोटों से जू
स्पेन की टेनिस स्टार और पूर्व विश्व नंबर 2 पाउला बडोसा


न्यूयॉर्क, 9 अगस्त (हि.स.)। स्पेन की टेनिस स्टार और पूर्व विश्व नंबर 2 पाउला बडोसा ने पीठ की चोट से उबरने के लिए यूएस ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। टूर्नामेंट आयोजकों ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की।

विश्व नंबर 12 बडोसा पिछले कुछ समय से चोटों से जूझ रही हैं, जिनमें उनकी पुरानी कमर की समस्या भी शामिल है, जिसके चलते उन्होंने संन्यास पर भी विचार किया था। पिछले महीने उन्होंने एक और पीठ की चोट के कारण कुछ हफ्तों के लिए कोर्ट से दूर रहने की घोषणा की थी।

बडोसा ने आखिरी बार विंबलडन में खेला था, जहां उन्हें पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें प्सोआस मांसपेशी (जो कमर को पैर के ऊपरी हिस्से से जोड़ती है) में खिंचाव आ गया है।

बडोसा के हटने के बाद, स्विट्जरलैंड की जिल टेइचमैन अब यूएस ओपन के मुख्य ड्रा में खेलेंगी। टूर्नामेंट में एकल मुकाबले 24 अगस्त से शुरू होंगे।

इसके अलावा बडोसा को टूर्नामेंट के नए मिक्स्ड डबल्स इवेंट से भी हटना पड़ा है, जिसमें वह ब्रिटेन के जैक ड्रेपर के साथ जोड़ी बनाने वाली थीं।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे