Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लोहरदगा, 9 अगस्त (हि.स.)। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर
के अवैध कारोबार में शामिल दो अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों
के पास से लगभग 13 ग्राम ब्राउन शुगर
और नकदी सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए है।
बरामद ड्रग्स की अनुमानित कीमत 2,56,400 बताई जा रही है।
थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पुलिस अधीक्षक सादीक अनवर रिजवी को गुप्त सूचना मिल रही थी कि लोहरदगा रेलवे स्टेशन और उसके आसपास के इलाके में ब्राउन शुगर की अवैध खरीद-बिक्री हो रही है।
आठ अगस्त की शाम को पुलिस को पुख्ता खबर मिली कि दो व्यक्ति समाहरणालय मैदान के पास इस ड्रग की डील करने वाले है। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल बनाया गया।
रात करीब 8:30 बजे टीम ने मौके पर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही दोनों संदिग्ध भागने लगे लेकिन पुलिस ने एकआरोपित अमजद अंसारी (32) को मौके से दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से 13 ग्राम ब्राउन शुगर
बरामद किया।
भागे हुए दूसरे आरोपित तबरेज खलीफा उर्फ सोनू खलीफा (22) को भी उसी रात सोमार बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे सासाराम (बिहार) से ब्राउन शुगर लाकर लोहरदगा में बेचते है। गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से 13 ग्राम ब्राउन शुगर , 4,300 रुपये नकद.रेलवे टिकट (टोरी–सासाराम और सासाराम–रांची)
मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किए गए।
गिरफ्तार अपराधियों मे अमजद अंसारी (32) और तबरेज खलीफा उर्फ सोनू खलीफा ( 22) शामिल है।
दोनों के खिलाफ लोहरदगा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया । छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा, थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर, तकनीकी शाखा के नीरज कुमार मिश्रा और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर