कठुआ में कई थानेदारों और प्रभारियों के हुए तबादले
कठुआ, 09 अगस्त (हि.स.)। एसएसपी कठुआ शोभित सक्सैना ने जिला कठुआ के कई पुलिस थाना/चैकियों के थानेदारों एवं प्रभारियों के फेरबदल किया है। जिसमें डीएसपी परिवीक्षाधीन यावर निसार खान को पुलिस स्टेशन मल्हार से ईएसयू कठुआ इंचार्ज, डीएसपी परिवीक्षाधीन नीतिश
कठुआ में कई थानेदारों और प्रभारियों के हुए तबादले


कठुआ, 09 अगस्त (हि.स.)। एसएसपी कठुआ शोभित सक्सैना ने जिला कठुआ के कई पुलिस थाना/चैकियों के थानेदारों एवं प्रभारियों के फेरबदल किया है।

जिसमें डीएसपी परिवीक्षाधीन यावर निसार खान को पुलिस स्टेशन मल्हार से ईएसयू कठुआ इंचार्ज, डीएसपी परिवीक्षाधीन नीतिश शर्मा को पुलिस थाना बनी से एसओजी लच्छीपुर, डीएसपी परिवीक्षाधीन गीतांजलि को पुलिस स्टेशन बसोहली से एसओजी हीरानगर, डीएसपी परिवीक्षाधीन तरनजीत सिंह को पुलिस स्टेशन राजबाग से एसओजी मछेडी में तबादला किया गया।

इसी प्रकार इंस्पेक्टर त्रिभवन खजुरिया को पुलिस स्टेशन लखनपुर से एसएचओ बसोहली लगाया गया है और इंस्पेक्टर तारिक अहमद को डीपीओ कठुआ से एसएचओ लखनपुर लगाया गया। इंस्पेक्टर राकेश सिंह को डीपीएल कठुआ से डीपीओ कठुआ इंचार्ज क्राइम क्षेत्र, इंस्पेक्टर सुरेंद्र रैना को डीपीएल कठुआ से एसएचओ बनी, इंस्पेक्टर विशाल डोगरा को पुलिस स्टेशन एएचटीयू इंचार्ज एडीयू से डीपीएल कठुआ स्थानांतरित किया गया। इंस्पेक्टर सज्जाद मुगल को डीपीएल कठुआ से एसएचओ एएचटीयू/इंचार्ज स्पेशल एंटी ड्रग यूनिट में तबादला किया गया।

इसी प्रकार पीएसआई अरुण कुमार शान को एसएचओ पुलिस स्टेशन मल्हार लगाया गया, पीएसआई इरफान चंदेल को पुलिस पोस्ट चढ़वाल से एसओजी डुग्गयानी, पीएसआई राहुल पराशर पीपी जखोल से लोआंग, पीएसआई अरविंदर कुमार सिंह को एसओजी डुग्गयानी से प्रभारी पीपी जखोल, पीएसआई शुभम शर्मा को पीएस कठुआ से प्रभारी पीपी चढ़वाल, पीएसआई स्वर्ण सिंह मन्हास को पुलिस पोस्ट मढ़हीन से पुलिस पोस्ट बसोहली बतौर आईओ, पीएसआई गुलशन प्रताप सिंह को राजबाग से प्रभारी पुलिस पोस्ट मढ़हीन, पीएसआई कुसुम सुलखिया को बसोहली से प्रभारी पुलिस पोस्ट बसंतपुर, पीएसआई राहुल शर्मा को बिलावर से आईओ लखनपुर, मोहम्मद युसूफ लोन को लखनपुर से आईओ बिलावर, पीएसआई प्रिंस जसरोटिया को डीपीएल कठुआ से आईओ पुलिस स्टेशन राजबाग और पीएसआई मुर्तजा रहमान को डीपीएल कठुआ से आईओ पुलिस थाना कठुआ में तबादला किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया