Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू,, 9 अगस्त (हि.स.)। भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व रियासी में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और सलामती की कामना की, वहीं भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लेते हुए उन्हें शगुन में पैसे और उपहार भेंट किए।
त्योहार को लेकर पूरे रियासी में रौनक छाई रही। कई शादीशुदा बहनें मायके पहुंचीं, तो कई भाई राखी बंधवाने बहनों के घर पहुंचे। इस अवसर पर परिवारों का मिलन माहौल को और अधिक खुशी भरा बना गया।
बाजारों में भीड़ उमड़ी, मिठाई और राखियों की खरीदारी जोरों पर रही। रक्षाबंधन के दिन भाई-बहनों ने उत्साहपूर्वक इस परंपरा को निभाया, जो भगवान श्रीकृष्ण के समय से चली आ रही है और आज भी भाई-बहन के अटूट और पवित्र प्रेम का प्रतीक मानी जाती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता