अवंतीपोरा पुलिस ने त्राल में जंगली भांग नष्ट की
अवंतिपुरा, 9 अगस्त (हि.स.)। नशीले पदार्थों के दुरुपयोग की समस्या से निपटने के अपने निरंतर प्रयासों के तहत। पुलिस चौकी अरिपाल के पुलिस दल ने पुलिस अधीक्षक पीपी अरिपाल और सहायक उपनिरीक्षक बिलाल अहमद के नेतृत्व में सतूरा अरिपाल में लगभग 3 कनाल जंगली भां
अवंतीपोरा पुलिस ने त्राल में जंगली भांग नष्ट की


अवंतिपुरा, 9 अगस्त (हि.स.)। नशीले पदार्थों के दुरुपयोग की समस्या से निपटने के अपने निरंतर प्रयासों के तहत। पुलिस चौकी अरिपाल के पुलिस दल ने पुलिस अधीक्षक पीपी अरिपाल और सहायक उपनिरीक्षक बिलाल अहमद के नेतृत्व में सतूरा अरिपाल में लगभग 3 कनाल जंगली भांग नष्ट की।

क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना की और अधिकारियों से आस-पास के इलाकों में भी यह अभियान जारी रखने का आग्रह किया। पुलिस जिले में भांग (गांजा) नष्ट करने का विशेष अभियान जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता