पेंशन अधिनियम संशोधन और वेतन आयोग में देरी को लेकर पेंशनर्स नाखुश
रांची, 9 अगस्त (हि.स.)। ऑल इंडिया पोस्टल–आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन, झारखंड प्रदेश की बैठक शनिवार को रांची जीपीओ में केडी राय व्यथित की अध्यक्षता में हुई। बैठक की शुरुआत में दिवंगत गुरुजी शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा ग
बैठक में शामिल एसोसिएशन के सदस्यगण


रांची, 9 अगस्त (हि.स.)। ऑल इंडिया पोस्टल–आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन, झारखंड प्रदेश की बैठक शनिवार को रांची जीपीओ में केडी राय व्यथित की अध्यक्षता में हुई।

बैठक की शुरुआत में दिवंगत गुरुजी शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।

इसे लेकर एमजेड खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बैठक में आम सहमति से पेंशन अधिनियम में मनमाने संशोधन और आठवें वेतन आयोग के गठन में अप्रत्याशित विलंब का विरोध किया गया।

मौके पर तय किया गया कि 24 अगस्त को फोरम ऑफ सिविल पेंशनर्स एसोसिएशन के बैनर तले रांची जीपीओ में कन्वेंशन आयोजित कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके अलावा तीसरे चरण में सात से 14 सितंबर के बीच स्थानीय सांसदों से मिलकर ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।

सभा का संचालन एमजेड खान ने किया।

इस अवसर पर एमजेड खान, रंगनाथ पांडेय, रमेश सिंह, जयनारायण प्रसाद और हसीना तिग्गा ने संबोधित किया।

वहीं बैठक में रंगनाथ पांडेय, रमेश सिंह, जयनारायण प्रसाद, त्रिवेणी ठाकुर, त्रिलोकीनाथ साहू, हसीना तिग्गा, बी बारा, अमिता तिर्की, मो रफी, सुखदेव राम, रामचंद्र प्रसाद, राजेंद्र महतो, रमेश दुबे सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar