Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर 09 अगस्त (हि.स.)। जल शक्ति मंत्री जावेद राणा ने श्रीनगर की जल आपूर्ति प्रणालियों की समीक्षा के लिए निर्माणाधीन निशात और अलस्टांग जल निस्पंदन संयंत्रों का दौरा किया। उन्होंने पेयजल की उपलब्धता, निस्पंदन प्रक्रियाओं और निर्माणाधीन 3.0 एमजीडी रैपिड सैंड फिल्टर प्लांट सहित चल रहे कार्यों की प्रगति का आकलन किया।
मंत्री ने अधिकारियों को नियमित रखरखाव सुनिश्चित करने, आधुनिक सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने और निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने परियोजना समय-सीमा का पालन करने पर जोर दिया और निस्पंदन दक्षता बढ़ाने के लिए फिटकरी की तत्काल खरीद का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक घर तक सुरक्षित, स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण पेयजल की पहुँच सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया