Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बुलावायो, 9 अगस्त (हि.स.)। न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को पारी और 359 रन से रौंदते हुए टेस्ट क्रिकेट इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की और तीन दिन के भीतर ही 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली।
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन टीम महज 125 रन पर सिमट गई। जवाब में न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉनवे (153), हेनरी निकोल्स (नाबाद 150) और रचिन रविन्द्र (नाबाद 165) की दमदार पारियों की बदौलत 3 विकेट पर 601 रन बनाकर पारी घोषित की।
दूसरी पारी में भी जिम्बाब्वे का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और पूरी टीम 117 रन पर ढेर हो गई। यह न्यूजीलैंड की टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी जीत है, जिसने 2012 में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ नेपियर में दर्ज पारी और 301 रन की जीत को पीछे छोड़ दिया।
न्यूजीलैंड के डेब्यू गेंदबाज ज़ैकरी फॉल्कर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में कुल 7 विकेट (59 रन देकर) झटके, जिसमें दूसरी पारी में 5 विकेट शामिल थे।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी से जीतें
पारी और 579 रन – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1938
पारी और 360 रन – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2002
पारी और 359 रन – न्यूजीलैंड बनाम जिम्बाब्वे, बुलावायो, 2025
पारी और 336 रन – वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, कोलकाता, 1958/59
------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे