मगम और हंडवाड़ा में राष्ट्रीय एकता मेगा तिरंगा रैली हुई सफल
जम्मू,, 9 अगस्त (हि.स.)। मगम और हंडवाड़ा में आज राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत मेगा तिरंगा रैली का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में तहसीलदार हंडवाड़ा ज़ीशान खान, नायब तहसीलदार मगम, डीओ पुलिस पोस्ट मगम और सामाजिक एवं शांति कार्यकर्
मगम और हंडवाड़ा में राष्ट्रीय एकता मेगा तिरंगा रैली हुई सफल


जम्मू,, 9 अगस्त (हि.स.)। मगम और हंडवाड़ा में आज राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत मेगा तिरंगा रैली का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में तहसीलदार हंडवाड़ा ज़ीशान खान, नायब तहसीलदार मगम, डीओ पुलिस पोस्ट मगम और सामाजिक एवं शांति कार्यकर्ता शेख जामशीद मौजूद रहे।

सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मगम, सरकारी बॉयज हाई स्कूल मगम, और डॉल्फिन सेकेंडरी स्कूल मगम के शिक्षक एवं विद्यार्थी, साथ ही स्थानीय जनता ने बड़ी संख्या में भाग लिया। सभी ने तिरंगा झंडा लेकर एकता, शांति और सौहार्द के नारों के साथ रैली को उत्साहपूर्वक सफल बनाया।

वक्ताों ने तिरंगे को राष्ट्रीय गौरव, बलिदान और सामूहिक पहचान का प्रतीक बताते हुए युवाओं से संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने और देश की प्रगति के लिए काम करने का आह्वान किया। रैली का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा राष्ट्रीय एकता, शांति और भाईचारे के प्रति प्रतिबद्धता दोहराने के साथ हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता