Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 9 अगस्त (हि.स.)। रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर जम्मू पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता यूधवीर सेठी ने पुरानी मंडी क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पतंगबाजी कर त्योहार की खुशियां मनाईं। कार्यक्रम में रंग-बिरंगी पतंगों और उत्साहपूर्ण माहौल ने पारंपरिक उल्लास को जीवंत कर दिया। सभा को संबोधित करते हुए यूधवीर सेठी ने युवाओं से पतंगबाजी जैसी पारंपरिक गतिविधियों के जरिए अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी मोबाइल और डिजिटल माध्यमों में अधिक व्यस्त रहती है जिससे पुराने रीति-रिवाजों और त्योहारों से दूरी बढ़ रही है। उन्होंने युवाओं से तकनीक और परंपरा के बीच संतुलन बनाने की अपील की।
सेठी ने कहा, पतंगबाजी केवल खेल नहीं बल्कि स्वतंत्रता और उत्सव का प्रतीक है जो हमें हमारी जड़ों से जोड़ता है। युवाओं को ऐसे पारंपरिक आयोजनों को पुनर्जीवित करना चाहिए ताकि हमारी सांस्कृतिक आत्मा जीवित रहे। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मित्रतापूर्ण प्रतियोगिताओं का आनंद उठाया। आसमान में लहराती रंगीन पतंगों ने खुशी, आज़ादी और एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में मिठाइयों का वितरण हुआ और उपस्थित लोगों ने रक्षा बंधन की शुभकामनाएं साझा कीं जिससे भाई-बहन के स्नेह और सुरक्षा के इस पर्व का संदेश और मजबूत हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा