Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 9 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के परिवहन समुदाय की लंबे समय से लंबित समस्याओं के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जम्मू-कश्मीर ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन एस. अजित सिंह ने परिवहन आयुक्त से मुलाकात की। इस दौरान क्षेत्रभर के परिवहनकर्ताओं को प्रभावित करने वाले कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। परिवहन आयुक्त ने सभी विषयों को धैर्यपूर्वक सुना और भरोसा दिलाया कि इन्हें संबंधित अधिकारियों के साथ उठाकर शीघ्र समाधान किया जाएगा। बैठक के दौरान एस. अजित सिंह ने परिवहन समुदाय को न्याय और लंबे समय से लंबित राहत दिलाने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
उन्होंने परिवहन आयुक्त के सहयोगी और संवेदनशील रुख की सराहना करते हुए उनका आभार भी व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि यह संवाद परिवहनकर्ताओं की वास्तविक समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस परिणाम लाएगा
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा