Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 9 अगस्त (हि.स.)। भाजपा जम्मू-कश्मीर के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के इस पुराने दावे का कड़ा खंडन किया है कि अगर अनुच्छेद 370 हटा दिया गया तो जम्मू-कश्मीर का कोई भी व्यक्ति तिरंगा नहीं थामेगा। ठाकुर ने कहा महबूबा मुफ्ती के बयानों की ज़मीनी हक़ीक़त ने धज्जियाँ उड़ा दी हैं। आज त्राल से एक पीडीपी विधायक के नेतृत्व में उनकी अपनी पार्टी गर्व से तिरंगा रैली का नेतृत्व कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में यही असली बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त करना एक ऐतिहासिक क्षण था जिसने दशकों से चली आ रही अलगाववादी भावना को समाप्त कर दिया और क्षेत्र में राष्ट्रवाद, शांति और विकास के एक नए युग की शुरुआत की। जिन लोगों ने कभी धमकी दी थी कि कोई भी तिरंगा नहीं उठाएगा वे अब घाटी के हर कोने में श्रीनगर की सड़कों से लेकर त्राल के गांवों तक राष्ट्रीय झंडों का समुद्र देख रहे हैं।
यह अलगाववादी दुष्प्रचार के मुंह पर एक तमाचा है। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने तिरंगे को अपने गौरव और पहचान के रूप में अपनाया है ठाकुर ने जोर देकर कहा। भाजपा नेता ने कहा कि आज की वास्तविकता राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जनता की भारी स्वीकृति को दर्शाती है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता