चार राज्यों को मिली वंदे भारत ट्रेनों की सौगात
जम्मू,, 9 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को तीन नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेनें हैं केएसआर बेंगलुरु-बेलगावि वंदे भारत एक्सप्रेस, श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा अमृतसर वंदे भारत एक्सप्रेस और नागपुर (अजनी) पुणे वंदे
चार राज्यों को मिली वंदे भारत ट्रेनों की सौगात


जम्मू,, 9 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को तीन नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेनें हैं केएसआर बेंगलुरु-बेलगावि वंदे भारत एक्सप्रेस, श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा अमृतसर वंदे भारत एक्सप्रेस और नागपुर (अजनी) पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस।

कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में इन ट्रेनों के आने से पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। कर्नाटक में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़कर 11 हो जाएगी, जम्मू-कश्मीर में 5, पंजाब में भी 5 वंदे भारत ट्रेनें उपलब्ध होंगी। देशभर में अब कुल 150 वंदे भारत ट्रेन सेवाएं संचालित होंगी।

इन ट्रेनों में आधुनिक सुविधाएं जैसे कवच सिस्टम, फोल्डेबल स्नैक्स टेबल, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, कंफर्टेबल सीटें, मॉडर्न टॉयलेट और जीपीएस आधारित रियल-टाइम ट्रैकिंग उपलब्ध है, जिससे यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता