कश्मीर घाटी में पहली बार मालगाड़ी सीमेंट लेकर अनंतनाग गुड्स शेड पहुंची
जम्मू,, 9 अगस्त (हि.स.)। कश्मीर घाटी में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है, जब पंजाब के रूपनगर से पहली बार सीमेंट से लदी मालगाड़ी अनंतनाग गुड्स शेड तक सफलतापूर्वक पहुंची। यह कदम कश्मीर क्षेत्र को राष्ट्रीय माल ढुलाई नेटवर्क से जोड़ने में महत्वपूर्ण माना
कश्मीर घाटी में पहली बार मालगाड़ी सीमेंट लेकर अनंतनाग गुड्स शेड पहुंची


जम्मू,, 9 अगस्त (हि.स.)। कश्मीर घाटी में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है, जब पंजाब के रूपनगर से पहली बार सीमेंट से लदी मालगाड़ी अनंतनाग गुड्स शेड तक सफलतापूर्वक पहुंची। यह कदम कश्मीर क्षेत्र को राष्ट्रीय माल ढुलाई नेटवर्क से जोड़ने में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

लगभग 600 किलोमीटर की दूरी तय कर करीब 18 घंटे में मालगाड़ी ने अनंतनाग गुड्स शेड पर दस्तक दी। इस मालगाड़ी में कुल 21 बीसीएन वैगन में सीमेंट लादा था, जिसका उपयोग घाटी में सड़कों, पुलों और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में किया जाएगा।

यह पहल न केवल कश्मीर की आर्थिक समृद्धि में इजाफा करेगी, बल्कि क्षेत्र में लॉजिस्टिक सुविधा और कनेक्टिविटी के नए युग की शुरुआत भी बताएगी। इससे स्थानीय लोगों को बेहतर विकास और रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

रेल प्रशासन ने इस यात्रा को सफल बनाने के लिए आधुनिक तकनीक और संसाधनों का उपयोग किया।

मालगाड़ी को इलेक्ट्रिक पीएजी-9 लोकोमोटिव द्वारा संचालित किया गया, जो राष्ट्रीय रेल नेटवर्क की क्षमता का परिचायक है।

यह पहला कदम कश्मीर घाटी के विकास और समृद्धि की दिशा में एक बड़ा सुधार माना जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता