Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोपोर, 9 अगस्त (हि.स.)। सोपोर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) इफ्तखार तालिब ने शनिवार को कहा कि शहर में शांतिपूर्ण स्वतंत्रता दिवस समारोह सुनिश्चित करने के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सूत्रों के अनुसार एक बाइक रैली के मौके पर एसएसपी तालिब ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं।
उन्होंने शांति बनाए रखने और ऐसे सार्वजनिक आयोजनों को सुचारू रूप से संपन्न कराने में सहयोग के लिए सोपोर के लोगों और नागरिक समाज को श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि जो आयोजन हो रहे हैं वे लोगों की भागीदारी और उनके विश्वास के कारण हैं।' उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यक्रम 15 अगस्त तक जारी रहेंगे। नशीली दवाओं के खतरे पर एसएसपी तालिब ने कहा कि पुलिस इस व्यापार पर नकेल कसने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन जनता का समर्थन महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि इसमें शामिल लोगों को कानून का सामना करना पड़ेगा लेकिन इस खतरे को खत्म करने के लिए सामुदायिक भागीदारी आवश्यक है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता