Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू,, 9 अगस्त (हि.स.)। मेंढर स्थानीय निवासी बाली और मोहम्मद हनीफ ने सिंगाला के पास मेंढारी नदी पर पक्का पुल न होने पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि स्कूली बच्चों और आम जनता को आवाजाही में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि पक्का पुल न होने के कारण छात्र नदी को बेहद असुरक्षित हालात में पार करने को मजबूर हैं, जिससे उनकी जान को हमेशा खतरा बना रहता है। सिंगाला चौक के आसपास जम्मू-कश्मीर बैंक, सरकारी आईटीआई, कॉलेज, अकादमियां और कई सरकारी दफ्तर स्थित हैं, जिससे यह इलाका मेंढर कस्बे का केंद्रीय केंद्र माना जाता है।
स्थानीय लोगों ने सरकार, कैबिनेट मंत्री जावेद राणा और जिला प्रशासन पुंछ से मानक निर्माण पद्धति के तहत पक्का पुल बनाने की मांग की है, ताकि स्कूली बच्चों और आम जनता को सुरक्षित और आसान आवाजाही की सुविधा मिल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता